रानीगंज: गीतवास में विषारी पूजा को लेकर नाग देवता की पूजा में काफी संख्या में भक्त पहुंचे
रानीगंज प्रखण्ड क्षेत्र गितवास वार्ड संख्या 08 में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बुधवार को बिषहरी पूजा को लेकर नाग देवता मंजूषा का धूमधाम से पूजा अर्चना हुआ।उपासक ने नागों के देवता मंजुसा का विधिवत पूजा अर्चना किया।मंजुसा का पूजा को देखने के लिए महिलाओं की काफी भीड़ देखने को मिला। इस मौके पर दो दिवसीय मेले का आयोजन में पहले रात्री में नाग देवता व बाबा विश्वकर्