घाटमपुर: घाटमपुर में कीचड़ में फंसी पिकअप, चार चोर पकड़े गए
घाटमपुर के बरनांव गांव में एक अनोखी घटना सामने आई।नहर किनारे से पंपिंग सेट चोरी कर भाग रहे चोरों की पिकअप कीचड़ में फंस गई।चोर पंपिंग सेट से कीमती सामान निकालकर भाग निकले।पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।थाना प्रभारी ने मंगलवार शाम 5 बजे बताया पकड़े गए आरोपी सुमित,शमशेर,सूरज और ललित शामिल हैं।