नांगल चौधरी: गांव सिरोही बहाली टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ करने के आरोप में तीन गिरफ्तार, सभी पर दर्ज हैं कई मामले
जांच में पुलिस ने पता लगाया कि आपसी कहासुनी को लेकर रंजिश रखते हुए आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया था। तीनों आरोपियों के खिलाफ पहले भी मामले दर्ज हैं, आरोपी राजू के खिलाफ 3 मामले, सोमबीर के खिलाफ 2 मामले और केवल के खिलाफ 1 मामला दर्ज है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।