गभाना: गभाना थाना में त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक हुई, सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने का किया आह्वान
गभाना थाना परिसर में मंगलवार शाम पांच बजे आगामी त्यौहारों रामनवमी, दशहरा और दीपावली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसएसआई केपी सिंह ने की। इस दौरान क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, व्यापारियों और जनप्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में त्योहारों पर शांति एवं भाईचारा बनाए रखने की अपील की गई।