मुरैना नगर: बघेल मोहल्ले में महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी, शव मुरैना शव गृह में
मुरैना के सिहोनियां थाना क्षेत्र के बघेल मोहल्ले में मंगलवार को महिला मंजेश पत्नी बालकिशन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।घटना के समय पति और परिजन खेतों पर गए हुए थे।शाम को लौटने पर महिला को फंदे पर लटका पाया गया।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मुरैना शवगृह भेजा।पोस्टमार्टम मायके पक्ष के पहुंचने के बाद बुधवार को होगा,फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।