सिवनी: ऑपरेशन मुस्कान: कोतवाली पुलिस ने टपरा मोहल्ला में चलाया जागरूकता अभियान
Seoni, Seoni | Nov 29, 2025 सिवनी कोतवाली थाना क्षेत्र में ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत बुधवारी तालाब स्थित टपरा मोहल्ला में पुलिस ने जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। शनिवार को कार्यक्रम में कोतवाली पुलिस टीम ने नागरिकों को बच्चों की सुरक्षा, उनकी देखरेख, गुमशुदगी से जुड़े मामलों और सतर्कता के उपायों के बारे में जानकारी दी।