ओखलकांडा: आदर्श रामलीला कमेटी ने गौमती गंगातट, हनुमानगढ़ी, मोहनागांव व कुवाली में आयोजित की रामलीला, मुख्य अतिथि रहे विधायक कैड़ा
भीमताल विधानसभा क्षेत्र के ओखलकांडा ब्लॉक के अंतर्गत आदर्श रामलीला कमेटी गौमती गंगातट, हनुमानगढ़ी, मोहनागांव व कुवाली द्वारा रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान रामलीला में यहां मुख्य अतिथि के रूप में भीमताल विधानसभा के विधायक राम सिंह कैड़ा पहुंचे।