कुम्भलगढ़: सायरा बरवाड़ा हाईवे प्रकरण: सैकड़ों लोगों ने 'भील प्रदेश मुक्ती मोर्चा' के तहत शांतिपूर्ण तरीके से SDM को सौंपा ज्ञापन
सायरा बरवाड़ा हाईवे प्रकरण: सैकड़ों लोग सड़कों पर 'भील प्रदेश मुक्ती मोर्चा' ने शांतिपूर्ण तरीके से SDM को सौंपा ज्ञापन, उचित कार्रवाई की मांग। सायरा बरवाड़ा हाईवे प्रकरण को लेकर एक बड़ा प्रदर्शन हुआ है। आदिवासी परिवार की सामाजिक विंग 'भील प्रदेश मुक्ती मोर्चा' के बैनर तले सैकड़ों लोगों ने डॉ. राम मीणा और राजकुमार गरासिया सहित अन्य गिरफ्तार।