गुना नगर: जिला अस्पताल में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार पोषण अभियान के तहत 5000 लोगों का उपचार, 674 यूनिट रक्तदान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एमपी के धार जिले से स्वास्थ्य नारी सशक्त परिवार एवं पोषण अभियान का शुभारंभ किया। जिला अस्पताल गुना में प्रसारण दिखाया। पोषण आहार किट वितरण की गई। गुना कलेक्टर केके कन्याल ने 17 सितंबर को बताया, पहली बार मेगा कैंप पीएम के जन्मदिन पर लगा है 5000 लोगों को निशुल्क जांच दबाई उपचार मिला। पहली बार 674 यूनिट 1 दिन में रक्तदान हुआ है।