नीमच नगर: नीमच-जावद मार्ग पर सड़क हादसे में शिक्षक की दर्दनाक मौत, नशे में धुत पुलिसकर्मी की कार से कुचले गए, 4 घायल
नीमच-जावद मार्ग पर शुक्रवार देर शाम एक हृदय विदारक सड़क हादसा हुआ, जहां एक शराब के नशे में धुत पुलिसकर्मी की तेज रफ्तार कार (HR 99 ABS (Temp) 1491) ने नियंत्रण खोकर सामने से आ रही तीन-चार मोटरसाइकिलों को रोंग साइड से जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण दुर्घटना में जावद के रूपारेल निवासी दशरथ पिता शंभू लाल (42), जो एक निजी आईटीआई कॉलेज में शिक्षक थे।