फतेहपुर: गया-कोडरमा रेलखंड पर बसकटवा नाथगंज स्टेशन के पास बारिश से भूस्खलन, 3 घंटे तक रेल परिचालन बाधित
Fatehpur, Gaya | Sep 16, 2025 गया कोडरमा रेल खंड के बसकटवा नाथगंज स्टेशन के पास बारिश के कारण लैंड स्लाइड हुई. जिसके कारण इस रेलखंड के डाउन लाइन पर करीब 3 घंटे तक रेल परिचालन सेवा बाधित रहा. घटना मंगलवार के दोपहर करीब 1:30 अत्यधिक बारिश के कारण घटना घटी। आपत स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने एवं कर्मी जुटे उसके बाद मालवा को हटाया गया जहां रेल परिचालन सेवा शुरू किया गया है.