बड़गांव: MLSU की कुलगुरु प्रो. सुनीता मिश्रा का इस्तीफा मंजूर, राज्यपाल ने आदेश जारी किया; संगठनों ने मेवाड़ की जीत बताया
MLSU कुलगुरु सुनीता मिश्रा का इस्तीफा मंजूर, आंदोलनरत संगठनों ने मेवाड़ की जीत बताया राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने MLSU कुलगुरु प्रो. सुनीता मिश्रा का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। औरंगज़ेब पर दिए बयान के बाद करणी सेना, NSUI व ABVP सहित कई संगठनों के विरोध तेज होने पर उन्हें अवकाश पर भेजा गया था। जांच समिति की रिपोर्ट के बाद राजभवन ने गुरुवार को आदेश जारी किया।