मगरा क्षेत्र के झिंझारली गांव में कुए पर काम करते समय पैर फिसलने से एक युवक की मौके पर मौत हो गई, परिजनों की सूचना से कंटालिया चौकी पुलिस मौके पर पहुंची एवं स्थानीय ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाल राजकीय अस्पताल कंटालिया मोर्चरी में रखवाया , झीझारली गांव निवासी प्रकाश पुत्र गोकुल राम देवासी की हादसे में मौत हो गई।