कांकेर: बाजार डोम बना जुआ का अड्डा, जबकि बाजार लाडी बना शराब का अड्डा
Kanker, Kanker | Nov 29, 2025 29 नवंबर दोपहर साढ़े 3 बजे मिली जानकारी अनुसार नए बस स्टैंड स्थित नया बाजार डोम जुआरियों का अड्डा बना तो वहीं बाजार लारी शराबियों का ठिकाना बन गया है। शराबी शराब पीकर बोतलें फोड़ने से रोज़ गंदगी और विवाद की स्थिति बनती है। हैरानी की बात यह है कि एसपी ऑफिस, कलेक्टोरेट, न्यायालय और नगरपालिका महज 100 से 500 मीटर की दूरी पर होने के बावजूद यह गतिविधियाँ बेखौफ चल