भीम: राष्ट्रीय मंच पर चमका 'मण्डावर', सरपंच प्यारी कुमारी चौहान ने मुंबई में बढ़ाया राजस्थान का गौरव
Bhim, Rajsamand | Nov 10, 2025 राष्ट्रीय मंच पर चमका 'मण्डावर': सरपंच प्यारी कुमारी चौहान ने मुंबई में बढ़ाया राजस्थान का गौरव। भीम क्षेत्र के मण्डावर ग्राम पंचायत की सरपंच प्यारी कुमारी चौहान ने मुंबई में आयोजित राष्ट्रीय बेस्ट सरपंच वूमेन असेंबली - राइजिंग लीडर काउंसिल में राजस्थान का गौरव बढ़ाया। देशभर की चुनिंदा महिला सरपंचों के बीच, उन्होंने मण्डावर के सफल विकास मॉडल की प्रस्तुति दी.