विद्यापति नगर: विद्यापतिनगर में प्रशासनिक लापरवाही से जर्जर हुआ चिंगिया बांध पथ, गड्ढों से गुजरना मुश्किल
विद्यापतिनगर प्रखंड के बाजिदपुर के शनिचरा भुईया स्थान से शेरपुर गांव तक करीब चार किलोमीटर लंबी चिंगिया बांध पथ पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। प्रशासनिक उदासीनता के कारण इस सड़क पर गड्ढों की भरमार है, जिससे लोगों का आवागमन बेहद कठिन हो गया है। कभी वैकल्पिक मार्ग के रूप में बनी यह सड़क अब हादसों का कारण बन रही है।