मझोली: साइकिल से 8450 किमी की चार धाम यात्रा पर निकले मिथिलेश पटेल का मझौली में भव्य स्वागत
ग्राम टिकरिया निवासी मिथिलेश पटेल ने साइकिल से लगभग 4850 किलोमीटर की लंबी चार धाम यात्रा पूरी करने का संकल्प लिया.अपनी इस प्रेरणादायक यात्रा के दौरान में सोमवार लगभग 11:00 मझौली पहुंचे।जहां स्थानीय नागरिकों और समाजसेवियों के द्वारा उनका उत्साह पूर्वक स्वागत किया गया। मिथिलेश ने बताया कि इस यात्रा को देश राष्ट्रीय एकता पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता है।