लहार: लहार एसडीएम विजय यादव ने मडोरी हाई स्कूल और अजनार विद्यालय का किया निरीक्षण, शिक्षक अनुपस्थित मिले
Lahar, Bhind | Sep 17, 2025 लहार एसडीएम विजय यादव ने मडोरी हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी विद्यालय अजनार का आज बुधवार के रोज शाम 5 बजे औचक निरीक्षण किया इस दौरान दो शिक्षक अनुपस्थित पाए गए जहां एसडीएम ने सबसे पहले विद्यालय के रजिस्टरों को चेक किया इसके बाद एसडीएम विजय यादव ने दो शिक्षकों का तीन दिवस का वेतन राजशत करने के अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश देते हुए इस कार्रवाई को अंजाम दिया है