झाझा: घोरिकवा गांव में हथियार निर्माण के मामले में फरार अभियुक्त के घर पर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार
Jhajha, Jamui | Nov 27, 2025 बुधवार की रात्रि में एसआई दीपक कुमार की अगुवाई में झाझा पुलिस ने दर्ज कांड संख्या 435/25 हथियार निर्माण करने में नामजद अभियुक्त मो.मोइनुद्दीन अंसारी उर्फ हाफिजी के घर पर आत्मसमपर्ण को लेकर इश्तेहार चिपकाया। गुरुवार की दोपहर 1 बजे थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि 7 सितम्बर को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी घोरिकवा में मिनी गन फैक्ट्री संचालित हो रहा है उसी माम