शिकोहाबाद: अहमदपुर गांव के पास सड़क दुर्घटना में ऑटो-बाइक की टक्कर, 5 लोग घायल; सड़क पर पलटा ऑटो
सिरसागंज थाना क्षेत्र के ग्राम अहमदपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार की शाम एक सड़क हादसे में ऑटो रिक्शा और मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई, जिसमें पांच लोग घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो बीच सड़क पर पलट गया। घायलों में एक ही परिवार के चार लोग, जिनमें दो छोटे बच्चे और एक ऑटो सवार युवक शामिल हैं।