लहार: अतिक्रमण से रास्ता बंद, बाधित हुआ आवागमन
Lahar, Bhind | Nov 30, 2025 दर्शन यह मामला लहर अनुभव के अंतर्गत आने वाले दबोह थाना क्षेत्र के दबोह नगर के वार्ड नंबर 7 में स्थित घड़ी मोहल्ले का है जहां सास की रास्ते को एक अतिक्रमणकारियों ने अवरूद्ध कर रखा है,आज दोपहर 1:00 बजे के आसपास भी यह मार्ग अबरुद्ध करने का कार्य पूर्ण रूप से जारी था, पूर्व में भी इस पर लगातार शिकायतें हो चुकी हैं पर कोई सुनवाई नहीं हुई,