मंझनपुर: दारानगर कड़ा धाम के सभासदों ने मंझनपुर कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम से की शिकायत, अध्यक्ष के गुर्गों पर गंभीर आरोप लगाए
कौशाम्बी जिले के कड़ा धाम दारानगर के सभासदों ने सोमवार को मंझनपुर कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंच कर डीएम से शिकायत कर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका आरोप है कि नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में सही तरीके से कार्य नहीं हो रहा है। और अध्यक्ष के गुर्गे लगातार कार्यों में मनमानी कर रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से भी गुहार लगाई थी।