बीती शाम रघुनाथपुर गाँव के समीप जुगाड़ गाड़ी के धक्के से बाइक सवार युवक गुलशन कुमार जो डांडे गाँव के रहने वाला था वो बुरी तरह घायल हो गया। पेट से उसका आँत बाहर निकल गया। वो अपने बड़े पिताजी के घर झिंझि पहाड़ी में रहता था। घायल को सदर अस्पताल लाया गया लेकिन उसकी मौत हो गयी। सोमवार की दोपहर सदर अस्पताल में उसका पोस्टमार्टम करवाया गया।