गलियाकोट: गलियाकोट पुल पर दुर्घटना का खतरा, गन्ने बेचने वाले खड़े रहते हैं पुल के ऊपर
गलियाकोट पुल पर दुर्घटना का अंदेशा, गन्ने बेचने वाले खड़े रहते हैं पुल के ऊपर डूंगरपुर जिले के चितरी थाना अंतर्गत गलियाकोट माही पुल पर गन्ने बेचने वालों का जमावड़ा दुर्घटना का अंदेशा दे रहा है आए दिन गन्ने बेचने वाले ब्रिज के ऊपर अपनी गाड़ी खड़ी करके गन्ने बेचते हुए नजर आते हैं और वहां आने जाने वाले लोग गन्ने का जूस पीने के लिए रुक जाते हैं जिससे ब्रिज पर कभ