चंदिया: सिमरा गांव में बाइक स्लिप होने से बाइक सवार युवक घायल, इलाज जारी
Chandia, Umaria | Nov 22, 2025 सिमरा गांव में एक बाइक सवार युवक उम्र 23 जो किसी काम से जा रहा था तभी उसकी बाइक स्लिप हों जाने के कारण युवक गिरकर घायल हो गया जिसे राहगीरों की मदद से उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां युवक का इलाज किया जा रहा है घटना आज शनिवार शाम 5 करीब 6/30 की है जब युवक की बाइक स्पिल हो गई जिससे युवक गिरकर घायल हो गया