मोरवा: मरीचा पंचायत के बनडीह असली के ईकरी के खेत में लगी आग, भारी नुकसान
मरीचा पंचायत के बनडीह असली के इक़री के खेत में आग लग जाने से अफरा तफरी मच गई। घटना रविवार की दोपहर की है आग लगने की घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल की गाड़ी पहुंची। स्थानीय लोग भी पहुंचे और आग पर काबू पाया गया।