पचोर: ब्लॉक कांग्रेस पचोर अध्यक्ष मुकेश शर्मा की माताजी को श्रद्धांजलि देने चिड़लावानिया पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष चन्दर सिंह
पचोर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश शर्मा की माता जी के निधन पर जिला पंचायत अध्यक्ष चंद्र सिंह सोंधिया मंगलवार को शाम 5:00 उनके गांव चिडलावणीय पहुंचे ।जहां दिवंगत माताजी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए और परिजनों के साथ बैठकर शोक संवेदनाएं व्यक्त की।।