फिरोज़ाबाद: जिलेभर में 17 दिसंबर तक सुरक्षा जवानों की भर्ती, हर ब्लॉक में लगेगा शिविर
फ़िरोजाबाद जिला सेवायोजन अधिकारी ने मंगलवार शाम 5 बजे करीब बताया कि एसआईएस सिक्योरिटी दिल्ली कंपनी द्वारा सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पदों पर चयन के लिए जिले के सभी ब्लॉकों में चरणबद्ध तरीके से भर्ती शिविर आयोजित किए जा रहे हैं । कार्यक्रम के तहत तीन और चार दिसंबर को मदनपुर ब्लॉक, 5 और 6 दिसंबर को अराव ब्लॉक, 8 और 9 दिसंबर को हाथवंत ब्लॉक में होगा।