कोल: नानऊ, बम्बे किनारे खेत में निकला 10 फीट लंबा अजगर, ग्रामीणों में दहशत का माहौल, देखने के लिए भीड़ उमड़ी
Koil, Aligarh | Dec 1, 2025 दरअसल पूरा मामला अलीगढ़ के थाना अकराबाद इलाके के गांव नानऊ का बताया जा रहा है। जहां बम्बे किनारे खेत में 10 फिट लंबा अजगर सांप देख ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।तो वही अजगर निकालने की सूचना गांव में आग की तरफ फैल गई। सूचना मिलने के उपरांत अजगर को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई।जिसका वीडियो बनाकर ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर वायरल किया ह