चंदौली: चंदौली में यातायात पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, 601 वाहनों का चालान, ₹448600 का जुर्माना
यातायात जागरूकता माह के तहत पुलिस ने मंगलवार दोपहर से विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाकर 601 वाहनों का चालान किया और ₹448600 का जुर्माना वसूला। एसपी के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी यातायात में कृष्ण मुरारी शर्मा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश यादव के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने बताया यह अभियान निरंतर आगे भी जारी रहेगा।