नोहर: नोहर में ग्राम पंचायत ननाऊ को नोहर पंचायत समिति से हटाकर पल्लू पंचायत समिति में शामिल करने के निर्णय का विरोध शुरू
नोहर ग्राम पंचायत ननाऊ को नोहर पंचायत समिति से हटाकर पल्लू पंचायत समिति में शामिल करने के निर्णय का विरोध शुरू इसको लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने गांव में प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि ननाऊ गांव की भौगोलिक स्थिति, दूरी और दैनिक जरूरतो को देखते हुए यह निर्णय पूरी तरह अव्यवहारिक।ग्रामीणों ने बताया कि ननाऊ से नोहर की दूरी 23 किमी वही पल्लू की दूरी 50किमी