नेपानगर: नेपा लिमिटेड में खेल सप्ताह का धमाकेदार आगाज, सीएमडी बोले- टीम भावना बनेगी जीत की ताकत
एशिया की सबसे पुरानी और बड़ी शासकीय कागज मिल नेपा लिमिटेड में गुरुवार दोपहर एक बजे नेहरू स्टेडियम स्थित मुदलियार बैडमिंटन हॉल में खेल सप्ताह का भव्य शुभारंभ हुआ। सीएमडी कमोडोर अरविंद वढेरा विशिष्ट सेवा मेडल द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ स्पोर्ट्स वीक शुरू हुआ। उन्होंने कहा कि खेल अनुशासन, एकाग्रता और टीम भावना का विकास करते हैं। निदेशक वित्त प्रदीप कुमार नाइक