कुम्हेर: राउमावि बैलारा कलां में 69वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन, खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित
बुधवार करीब 12: राउमावि बैलारा कलां में 69वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन किया गया, प्रतियोगिता में बाल का वर्ग व दोनों वर्ग में खिलाड़ियों ने कुल 80 गोल्ड मेडल तथा 40 सिल्वर मेडल एवं ब्राउन 10 मेडल जीते सभी विजेताओं को अतिथियों ने सम्मानित किया, मुख्य अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भीम सिंह रहे विशिष्ट अतिथि गुलाब कतरा रहे