मुरैना नगर: मुरैना एसपी की सख्त कार्रवाई, 72 आदतन अपराधियों पर कसा शिकंजा, गुंडा फाइल हिस्ट्रीशीट खोली गईं
मुरैना एसपी समीर सौरभ ने अपराध पर सख्ती दिखाते हुए आज शनिवार रात साढ़े 7 बजे 72 आदतन अपराधियों की गुंडा फ़ाइल व हिस्ट्रीशीट खोलने के आदेश दिए है।दस वर्षों में तीन या अधिक गंभीर मामले वाले अपराधियों को चिन्हित कर निगरानी सूची में शामिल किया गया। थानों को इनके निवास, गतिविधियों और संगत पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं,पुलिस का ये बड़ा कदम माना जा रहा है।