संग्रामपुर: संग्रामपुर में युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी
संग्रामपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत वार्ड संख्या 9 में रविवार रात एक सनसनीखेज घटना में 30 वर्षीय मजदूर बमबम कुमार पिता स्व शालिग्राम यादव की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना रविवार रात करीब 12 बजे की है जब बमबम काम से लौटकर घर पहुंचा ही था कि पहले से घात लगाए पांच लोगों ने उस पर फायरिंग कर दी। गोली उसकी सिर के दाहिने हिस्से में लगी।