लालगंज: मोठिन गांव में सड़क दुर्घटना में हुई मौत, पीएम के बाद वृद्ध का शव घर पहुंचा, परिजनों में मचा कोहराम
सोमवार दोपहर 3 बजे पीएम के बाद शव घर पहुंचा तो परिजनों में मचा कोहराम। मोठिन गांव निवासी सत्तर वर्षीय सियम्बर सरोज पुत्र नंदन सरोज बीती रविवार की देर शाम करीब साढ़े सात बजे घर से पैदल शौच के लिए निकला था। इसी दौरान सड़क किनारे से गुजर रहे किसी अज्ञात वाहन ने वृद्ध को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल स्थानी लोगों ने घायल को पहुंचा था लालगंज