कांठ: एसएसपी मुरादाबाद के निर्देशन में थाना काठ पुलिस ने मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं और बालिकाओं को किया जागरूक
SSP @moradabadpolice के निर्देशन में थाना-कांठ पुलिस द्वारा #MissionShakti5 अभियान फेज-5 के तहत थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील रहकर महिलाओं/बालिकाओं को हेल्पलाइन न0-1090,112,181,1098,1930,1076 व UPCOP ऐप से प्राप्त होने वाली सुविधाओं आदि के बारे में जागरूक किया गया।