चंदिया: चंदिया थाना क्षेत्र: NH-43 पर खजुराहो जा रही क्रूज़र ट्रक से टकराई, हादसे में 10 घायल, 65 वर्षीय महिला की मौत
Chandia, Umaria | Nov 23, 2025 पश्चिम बंगाल से खजुराहो जा रहे यात्री हुए दुर्घटना का शिकार उमरिया जिले के चंदिया थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे-43 पर रविवार सुबह लगभग 5:30 बजे बड़ा सड़क हादसा हो गया। पश्चिम बंगाल से खजुराहो जा रही एक सवारी तूफ़ान क्रूज़र बरम बाबा ढाबा के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि क्रूज़र वाहन के परखच्चे उड़ गए।