कैसरगंज: मलाहन पुरवा में घर के बाहर खेल रहे मासूम को भेड़िया उठा ले गया, दोनों हाथ चबाए, लखनऊ ले जाते समय हुई मौत
कैसरगंज तहसील में स्थित गोडहिया नंबर तीन में घर के बाहर खेल रहे एक पांच साल के मासूम को भेड़िया उठा ले गया ।आस पास मौजूद लोग लाठी डंडे लेकर उसके पीछे दौड़े जिसके बाद वो उसे गन्ने के खेत में छोड़ भाग गया । लेकिन तब तक भेड़िया मासूम के दोनों हाथ खा गया था । परिवार के लोग उसे इलाज के लिए लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां पर हालत गंभीर देख देर रात उसे लखनऊ रेफर किय