किशनगंज: जिले कोर्ट परिसर में सरफराज आलम को झाड़-फूंक के नाम पर महिला से दुष्कर्म के आरोप में 10 साल की सजा
किशनगंज जिले के सिविल कोर्ट में शुक्रवार को11:बजे सत्र न्यायाधीश द्वारा सरफराज आलम युवक के द्वारा महिला को झाड़ फूक के पर महिला के साथ दुष्कर्म करने बात फर्म करने के लिए बार-बार धमकी देने पर जब महिला ने बात नहीं सुनी तो वीडियो वायरल कर दिया महिला ने युवक खिलाफ स्थानीय थाना में केस दर्ज किया था।किशनगंज सत्र न्यायाधीश द्वारा10साल की करवा₹20000 जुर्माना लगाया।