डुमरी: सेवा अधिकार सप्ताह के तहत डुमरी प्रखंड की 5 पंचायतों में लगे शिविर
Dumri, Giridih | Nov 27, 2025 परसाबेड़ा,अतकी,रांगामाटी,खैराटुंडा व छछंदो पंचायत में गुरूवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार शिविर लगे।जानकारी अपराह्न करीब 5.30 बजे दी।शिविरों में मुख्य रूप से डीआरडीए निदेशक रंथु महतो सीओ सह प्रभारी बीडीओ शशिभूषण वर्मा,प्रमुख उषा देवी,बीपीओ सुरेंद्र वर्णवाल सहित पंचायतों के मुखिया,पंचायत समिति सदस्य,वार्ड सदस्य,सहिया एवं आंगनबाड़ी सेविका मौजूद रहे।