बांसी: बांसी में बिजली के बिल में भारी छूट को लेकर अधिशासी अभियंता विद्युत के नेतृत्व में निकाली गई जागरूकता रैली, की गई अपील
बिजली के बिल में भारी छूट को लेकर उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड बांसी संघ प्रिय गौतम के नेतृत्व में कस्बे में रविवार शाम लगभग 5:00 बजे एक जागरूकता रैली निकाली गई और उपभोक्ताओं से छूट का लाभ लेने की अपील की गई। इस दौरान एसडीओ राकेश यादव, जेई अमरनाथ, प्रभारी नीरज कुमार, लाइनमैन सकेत श्रीवास्तव, अरुण पांडे आदि मौजूद रहे।