लालगंज: भारती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लालगंज में ग्रामीण शिक्षा में सुधार और नई संभावनाओं को लेकर आयोजित की गई विचार गोष्ठी
लालगंज के भारती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शनिवार 11:00 दिन एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम में ग्रामीण शिक्षा की वर्तमान स्थिति, उसकी चुनौतियों और भविष्य में सुधार के उपायों पर विस्तार से चर्चा की गई। मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र सिंह यादव (पप्पू)ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की स्थिति बेहतर हो रही है।