नौतनवा: नौतनवा कस्बे के राहुल नगर वार्ड में अजगर निकलने से मची अफरा-तफरी
नौतनवा कस्बे के राहुल नगर वार्ड में बुधवार को 4 बजे अजगर निकलने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी लेकिन की भी वनकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा। माहौल को देखते हुए स्थानीय लोगों ने थक-हारकर खुद ही अजगर को सुरक्षित पकड़ लिया और नदी किनारे ले जाकर छोड़ दिया। अजगर पकड़े जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है।