खालवा: अनाज के बीच किंग कोबरा दिखने से अफरा-तफरी मची
Khalwa, Khandwa | Nov 26, 2025 विकासखंड के लखोरा रैयत में बुधबार को दोपहर 12 बजे एक किसान के घर मे रखे अनाज के बोरो के बीच किंग कोबरा दिखने से अफरा-तफरी मच गई।किसान गेंहूँ पिसवाने के लिए गेंहूँ निकालने गया था।किसान द्वारा हरसूद से वन विभाग के स्नेक केचर को बुलावाकर कींग कोबरा को पकडकर सुरक्षित रूप से जंगल मे ले जा कर छोड़ा गया दिया।स्नेक कैचर ने बताया की साँप किंग कोबरा प्रजाति का था।