डूंगरपुर: देवपुर गांव में टायर में पेंचर बनाते समय हुए हादसे में एक मेकेनिक गंभीर रूप से घायल
जिले के देवपुर गांव में पेंचर बनाते समय हुए हादसे में एक मेकेनिक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में उसका एक हाथ कलाई से कट फट गया। घायल को तत्काल निजी वाहन से डूंगरपुर जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।