जैतहरी: वेकंटनगर में अवैध रेत पकड़ी गई, ट्रैक्टर जब्त, दो पर केस दर्ज, ट्रैक्टर मालिक-चालक पर कार्रवाई
वेकंटनगर में गश्त के दौरान पुलिस ने अलान नदी कुम्हरान घाट से अवैध रेत ले जा रहे लाल रंग के महिंद्रा ट्रैक्टर को पकड़ा। चालक पारसनाथ प्रजापति व वाहन स्वामी पूनम पाठक बिना दस्तावेज रेत परिवहन करते मिले,ट्रैक्टर (कीमत ₹5 लाख) जप्त कर चौकी में रखा गया। लगभग 3 घन मीटर रेत खाली पाई गई,मामला अपराध क्रमांक 432/25 दर्ज कर विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किय