कटकमसांडी: कंचनपुर पंचायत भवन के पीछे गैरमजरुआ जमीन पर विवाद से ग्रामीण चिंतित
कटकमसांडी के कंचनपुर पंचायत में पंचायत भवन के पीछे स्थित 28 एकड़ गैरमजरुआ जमीन पर कब्जे की कोशिश को लेकर विवाद बढ़ गया है। इस जमीन पर पंचायत भवन, स्कूल, खेल मैदान और जल मीनार जैसी सरकारी परिसंपत्तियाँ मौजूद हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि भूमाफिया अवैध कब्जा करने की फिराक में हैं और अंचल कार्यालय की मिलीभगत से जमीन को निजी करने की कोशिश भी की गई।