मल्हारगंज: गाँधी नगर में सास और पत्नी से परेशान युवक ने ज़हरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या, मोबाइल में मिली चैट और वीडियो
दरअसल परिजन ने रविवार 4 बजे बताया की दिवाली के समय संजय की पत्नी से मामूली विवाद के बाद मायके चली गई थी, जिसके बाद से वह गहरे तनाव में चल रहा था।परिवार का कहना है कि संजय लगातार पत्नी को घर वापस आने के लिए मनाने जाता रहा, लेकिन वह लौटने को तैयार नहीं थी। परिजनों का आरोप है कि पत्नी और सास द्वारा किए गए मानसिक उत्पीड़न और लगातार तनाव ने संजय को तोड़ दिया।