जावरा: डोडा चूरा से भरी तेज रफ्तार कार का पीछा कर रही पुलिस की गाड़ियां रोला में आने से मची अफरातफरी, दो तस्कर फरार
Jaora, Ratlam | Nov 10, 2025 रिंगनोद आज सोमवार दिनांक 10 नवंबर सुबह 8:00 बजे मिली जानकारी के मुताबिक रिंगनोद थाना क्षेत्र के ग्राम रोला में रविवार सोमवार की दरमियानी रात 8:30 बजे जावरा साइड से तीन फोर व्हीलर गाड़ियां तेज रफ्तार से आई ग्रामीणों में मची अफरा तफरी आगे चल रही काले कलर की कार रुपाणिया नदी के निर्माण धिन ब्रिज में फसगई पीछे की दो गाड़ियां रुक गई, मौके पर ग्रामीणों कीभीड लगी।